*गंगा नगर ऋषिकेश निवासी राम कुमार जैन के निधन पर उनके भतीजे रवि जैन ने कराया नेत्रदान*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश –
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा नेत्र दान के प्रति चलाये जा रहे जन जाग्रति अभियान से नेत्र दान के प्रति समाज में जागरूकता आ रही है। किसी भी परिवार में एक बार नेत्र दान होने पर परिवार नेत्रदाता परिवार बन जाता है। गंगा नगर ऋषिकेश निवासी राम कुमार जैन के निधन पर उनके भतीजे रवि जैन के याद दिलाते ही परिजनों ने स्वीकृति प्रदान कर दी।
नेत्र दान कार्यकर्ता गोपाल नारंग के अनुसार गत दिवस राम कुमार जैन के निधन पर गमगीन माहौल में भतीजे रवि जैन ने परिवार से स्वीकृति प्राप्त कर नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम को सूचित किया। श्री नारंग की सुचना पर हिमालयन हॉस्पिटल के डा अनुष्का साहनी,डा पार्थ सर्राफ, सुरेन्द्र भंडारी ने पार्थिव शरीर से कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा के अनुसार मिशन का 385 वां प्रयास है, जो अविरल चलता रहेगा।