ऋषिकेश

*बेहतर सड़कों के माध्यम से ही आवागमन को बनाया जा सकता है सुगम-अनिता ममगाई*

देव भूमि जे के न्यूज 29/11/2023-ऋषिकेश- महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि बिजली, पानी जैसी मौलिक सुविधाओं के साथ साथ बेहतर सड़कों का होना भी बेहद आवश्यक है। सड़के ही विकास का आईना है। इनके बेहतर निर्माण के जरिए ही आवागमन को सुगम ओर दुघर्टना रहित बनाया जा सकता है।

उक्त विचार महापौर ने बुधवार को  वार्ड संख्या 13 के वाल्मीकि नगर ओर वार्ड संख्या 37 के मंसा देवी क्षेत्र में सड़कों के शिलान्यास मौके पर व्यक्त किए। उन्होंने गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास करने के प्रश्चात क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 लाख की लागत से दोनों सड़कों का निर्माण होगा।इस दौरान मंशा देवी क्षेत्र में अवशेष बचे 200 मीटर हिस्से के सड़क निर्माण के लिए महापौर ने दस लाख की घोषणा भी की।उन्होंने कहा कि
शहर का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता रही  है। इन पांच वर्षों में सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ साथ सभी वार्डों में सड़कों का जाल बिछाना और वार्डों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए उन्होंने विशेष रूप से प्रयास किए है। सीमित बजट के बावजूद जहां जरूरत पडी वहाँ ट्रिपल इंजन की सरकार में केन्द्र से उन्हें भरपूर सहयोग मिला।महापौर ने कहा कि शहर को विकास का मॉडल बनाने के लिए जिस दूरगामी सोच के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया उसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।इस दौरान पार्षद मीनाक्षी बिरला, विजय जुगरान,अक्षय खेरवाल, रविंदर बिरला, केशर नेगी, अमन भट्ट, करनी पंवार, ऋषि जोशी, गौरव राणा, मनोज रावत,जे ई तरुण लखेड़ा,अनिविष नेगी, रतन नेगी, राजेश कोटियाल, पुष्पा जोशी, रामी नेगी, पूजा नेगी, गणेश भट्ट, प्रीति चौहान, सपना देवी, आशी रावत, गुड्डी देवी, उर्मिला देवी, सुनीता राणा, गीता, सुषमा,
नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवल,
,विजय बिष्ट, जगपाल राणा आदि मोजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *