*जॉली ग्रांट जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे- हमलावरों के विरुद्ध डोईवाला थाने में दी लिखित तहरीर -देखें विडियो*
देवभूमि जेके न्यूज- जॉली ग्रांट में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। पीड़ित पक्ष ने डोईवाला थाने में इस आशय की लिखित तहरीर दो लोगों द्वारा दी गई है। लिखित तारीख में प्रार्थनी नंदिता तोमर ने इस आशय की प्रार्थना पत्र थाना डोईवाला में देते हुए लिखा है कि- निवेदन है कि दिनांक 21.02.2025 को समय लगभग 12 बजे, प्रार्थिनी की पारिवारिक भूमि स्थित बिचली जौली, वार्ड क० 205 पर श्री सुशील तोमर, विशाल तोमर, विशाल मनवाल, अमित मनवाल, सुनील तीर्थवाल, मनोज कोठारी, सुमित लोधी, नितिन गोला, व लगभग 25 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विधि विरुद्ध प्रकार से उपरोक्त भूमि को कब्जाने का प्रयास किया गया तथा उपरोक्त भूमि पर ट्रैक्टर वा ट्राली चलाकर तोडफोड़ की गई। जिस पर प्रार्थिनी के देवर नकुल तोमर व पति पीयूष तोमर ने मिलकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उपरोक्त समस्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिनी के देवर नकुल तोमर व पति के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जब प्रार्थिनी के देवर नकुल तोमर के द्वारा कहा कि यह मामला कोर्ट में प्रचलित है तो इतना सुनते ही उपरोक्त सभी मिलकर प्रार्थिनी के देवर नकुल तोमर व पति पीयूष तोमर के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की व कहा कि आज हम तुम्हे यहीं जिन्दा दफन करेंगे, जब प्रार्थिनी व उसकी सास श्रीमती प्रमीला देवी द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त सभी मिलकर प्रार्थिनी व उसकी सास जो कि एक 65 वर्ष की वृद्ध महिला है उनके साथ भी लाठी-डण्डों से मारपीट व छीना-झपटी करते हुए छेडछाड करने लगे जिससे कि प्रार्थिनी को कई चौंटे आई है तथा उसकी मर्यादा का हनन हुआ है व मेडिकल की प्रति संलग्न है व उपरोक्त सभी निरन्तर प्रार्थिनी व उसके परिवार को जानसे मारने की धमकीयां दे रहे है। महोदय उपरोक्त सभी निर्भय होकर धमकी दे रहे थे कि हमारी पुलिस थाना और बडे बडे नेताओं तक की पहुंच है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते। जिस कारण उपरोक्त सभी व्यक्तियों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर दिनांक 20.08.2024 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष महोदय डोईवाला को प्रेषित किया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी तथा पुनः दिनांक 21.02.2025 को अंजाम दिया गया है व प्रत्येक दिन उनके होसले बुलंद होते प्रतीत हो रहें है। प्रार्थिनी का देवर हरिद्वार में एक प्राइवेट नौकरी करता है व प्रार्थिनी का पति जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में टैक्सी चलाता है। जिस कारण प्रार्थिनी अपनी सास व बच्चों के साथ निवास करती है प्रार्थिनी को भय है कि उपरोक्त सभी मिलकर प्रार्थिनी व उसके परिवारके साथ पुनः किसी भी घातक घटना को अंजाम दे सकते है जिससे कि प्रार्थिनी व उसका परिवार अत्यधिक भय में है जिस कारण प्रार्थिनी उपरोक्त सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही चाहती है।
अतः आप महोदय से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
मारपीट की देखें वीडियो –
इसके साथ ही नकुल तोमर ने भी डोईवाला थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि –
निवेदन है कि दिनांक 21.02.2025 को समय लगभग 12 बजे, प्रार्थी की भूमि स्थित बिचली जौली, वार्ड नं0 05 पर श्री सुशील तोमर, विशाल तोमर, विशाल मनवाल, अमित मनवाल, सुनील तीर्थवाल, मनोज कोठारी, सुमित लोधी, नितिन गोला, व लगभग 25 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विधि विरूद्ध प्रकार से प्रार्थी की भूमि को कब्जाने का प्रयास किया गया तथा प्रार्थी की उपरोक्त भूमि पर ट्रैक्टर वा ट्राली चलाकर तोड़फोड़ की गई। जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उपरोक्त समस्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी के भाई पीयूष तोमर के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जब प्रार्थी के द्वारा कहा कि यह मामला कोर्ट में प्रचलित है तो इतना सुनते ही उपरोक्त सभी मिलकर प्रार्थी व उसके भाई के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की व कहा कि आज हम तुम्हे यहीं जिन्दा दफन करेंगे, जिनसे बमुश्किल प्रार्थी व उसके भाई ने अपनी जान बचाई है जिससे कि प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को कई चौटे आई है तथा मेडिकल की प्रति संलग्न है व उपरोक्त सभी निरन्तर प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को जानसे मारने की धमकीयां दे रहे है। महोदय उपरोक्त सभी निर्भय होकर प्रार्थी को धमकी दे रहे थे कि हमारी पुलिस थाना और बडे बडे नेताओं तक की पहुंच है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते। जिस कारण उपरोक्त सभी व्यक्तियों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर प्रार्थी द्वारा दिनांक 20.08.2024 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष महोदय डोईवाला को प्रेषित किया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी तथा पुनः दिनांक 21.02.2025 को अंजाम दिया गया है व प्रत्येक दिन उनके होसले बुलंद होते प्रतीत हो रहें है। प्रार्थी हरिद्वार में एक प्राइवेट नौकरी करता है तथा प्रार्थी का भाई जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में टैक्सी चलाता है। प्रार्थी को भय है कि उपरोक्त सभी मिलकर पुनः किसी भी घातक घटना को अंजाम दे सकते है जिससे कि प्रार्थी व उसका परिवार अत्यधिक भय में है जिस कारण प्रार्थी उपरोक्त सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही चाहता है।
अतः आप महोदय से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।