*खाराश्रोत में यात्रियों राफ्टिंग वालों पर लगाया मार-पीट का आरोप -विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज*
देव भूमि जे के न्यूज, 25-02-2025*
आज दिनांक 25.02.2025 वादी शुभम पुत्र राजेश कुमार निवासी करनाल हरियाणा द्वारा थाना मुनि की रेती पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि आज दिनांक 25.02.2025 को वह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे, उनके द्वारा अपने वाहन को खारा स्रोत पार्किंग में खड़ा किया गया था जहां पर उनके साथ राफ्टिंग वाले अभिषेक आदि 8-10 लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई तथा उनकी गाड़ी को तोड़ दिया गया जिसके आधार पर थाना मुनि की रेती पर तत्काल पर मु0अ0स0 19/2025 धारा 191(2), 115(2) bns पंजीकृत किया गया पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक सचिन पुंडीर द्वारा संपादित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।