उत्तराखंड

*पहाड़ का जनमानस आपदा में,कांग्रेस के विधायक मैदान मे वैमनस्य की राजनीति को हवा देने मे व्यस्त- रविंद्र राणा*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 28 फरवरी 2025।*

भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला द्वारा ऋषिकेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस के दोहरे चरित्र का प्रमाण बताया ।ऋषिकेश धर्म नगरी है । यहा देश विदेश से लोग आध्यात्म और योग के लिए आते है । लेकिन कांग्रेस के नेता यहा वैमनस्य की राजनीति को हवा देकर यहां के भाईचारे को खराब कर रहे है । जबकि उन्हे इस वकत अपने विधान सभा क्षेत्र चमोली जनपद के माणा गांव में प्राकृतिक आपदा के चलते श्रमिकों के साथ प्रभावितों की पीड़ा को दूर करने मे अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए थी ।
जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि सरकार द्वारा चमोली जनपद में हुई घटना पर पहले से अलर्ट जारी किया गया था, ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी प्राथमिकता जन सेवा नहीं अपित वैमनस्य की राजनीति है।

जिला अध्यक्ष राणा ने बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला द्वारा की गई प्रेस की निंदा की।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *