*लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा रक्तदान शिविर एवं अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश, ढालवाला – लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा रेलवे टनल प्रोजेक्ट, ढालवाला में एक रक्तदान शिविर एवं अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेक्स इन्फ्रा पेकेज 1के महाप्रबंधक (योजना) श्री संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन अवसर पर संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान न केवल हमारा सामाजिक दायित्व है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलता है और समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित होता है।
इस शिविर में 75 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 69व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान अंगदान जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को अंगदान के महत्व एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. संतोष पंत, नरेश कुमार बेहरा, संदीप सैनी, एम. हसन, गोपाल नारंग, राजेश अरोड़ा, हेमंत गुप्ता, मोहन फाउंडेशन के संचित अरोड़ा एवं सुधीर जोशी का योगदान सराहनीय रहा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।