*दु:खद- चंद्रेश्वरनगर निवासी 33 वर्षीय ब्रह्मकमल ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश-विगत रात्रि 33 वर्षीय ब्रह्मकमल पुत्र रमाकांत निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 13 ने घर में बिजली के तार पंखे से लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
पिता रमाकांत के अनुसार ब्रह्मकमल की शादी विगत 2020 में बलिया जिले में अपने पैतृक गांव के पास ही बड़ी ही धूमधाम से की गई थी। शादी के कुछ दिन बाद चंद्रेश्वर नगर में मेरे द्वारा बनाए गए मकान को अपने नाम करने की जिद पर वह बार-बार अपने मायके चली जाती थी। इस कारण मेरा बेटा ब्रह्मकमल बहुत परेशान रहता था। आज 5 साल शादी को हो गए लगभग मुश्किल से 1 महीने या 15 दिन के लिए यहां अपने ससुराल मेरे बेटे के पास आती थी और फिर कोई न कोई बहाना बनाकर अपने मायके चली जाती थी।
बहू मोनी का कहना था कि यहां का पूरा मकान मेरे नाम करो नहीं तो मैं मायके ही रहूंगी। फांसी लगाने से पहले भी दोनों में बहुत देर तक बातचीत हुई और उसकी पत्नी ने खरी-खोटी सुनाई जिससे आहत होकर ब्रह्म कमल ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और पंखे में बिजली का तार लगाकर फांसी लगा ली।
काफी देर तक कोई हलचल न होने पर घर वालों को शंका हुआ और उन्होंने दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा ना खुला मौके पर पुलिस आई दरवाजा खोला तो वह पंखे से झूलता नजर आया। मृतक को उतार कर पुलिस ने पंचनामा भर अपनी कार्रवाई की। आज उसका दाह संस्कार चंदेश्वर नगर घाट पर किया गया।
घर में एक भाई और एक बहन में बड़ा ब्रह्मकमल एक मात्र कमाऊ था,पेशे से पलंबर का काम करता था जिससे घर का खर्च चलता था। उसके इस कृत्य से घर के सभी सदस्य आहत है।