ऋषिकेशखेल

*ऋषिकेश-एसबीएम लीजेंड्स और रोटरी क्लब गंगा के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में रोटरी क्लब गंगा ने जीती बाजी*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 17 दिसंबर 2023-

SBM लीजेंड्स और रोटरी क्लब गंगा के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब गंगा के द्वारा चार विकेट से मैच की लास्ट बॉल पर मैच जीत हासिल की गई । एसबीएम लीजेंड के कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए 1 विकेट खोकर 91 रन का लक्ष्य रखा गया, जिसे मैच की लास्ट बॉल पर रोटरी क्लब गंगा के द्वारा हासिल किया गया और रोमांचक मैच में SBM लीजेंड के भगवती जोशी के द्वारा सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली गई, रोटरी रॉयल की तरफ से कप्तान पूर्व पार्षद विकास तेवतिया के द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट से टीम को मैच जिताया गया, डॉक्टर हरिओम प्रसाद के द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी की गई, व बैट्समैन दीपक भारद्वाज के द्वारा रोटरी क्लब गंगा की तरफ से सर्वाधिक 30 रन बनाए गए जिनका जीत में अहम योगदान रहा, इस अवसर पर SBM लीजेंड्स की टीम के कप्तान प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत उप कप्तान रंजन अंथवाल,भगवती जोशी,विकास नेगी,प्रवीन रावत,पवन कुमार,अजय कुमार ,नवीन मेंदोला ,सुनील थपलियाल,विवेक शर्मा ,कुलदीप मचल ,किशन थापा
, और रोटरी क्लब गंगा के कप्तान पार्षद विकास तेवतिया ,उप कप्तान मनीष राजपूत डॉ हरिओम प्रसाद, अमित सचदेवा, अपूर्व बिष्ट,शिवम ,संजीव शर्मा, सुधीर मिश्रा ,दीपक भारद्वाज, एमएस बिष्ट ,गौरव अग्रवाल के टीम भावना और खेल से टीम विजय रही।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *