ऋषिकेशक्राइम

*ऋषिकेश -11 पुरुष व 03 महिलाओं सहित कुल 14 वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज 18 दिसंबर 2023* अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड के निर्देशानुसार राज्य में गैर जमानती वारंट एवं कुर्की वारंट की तामील के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 15 दिवस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा उपरोक्त आदेशों निर्देशों के पालन में कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।

जिस क्रम में आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा माननीय न्यायालय ऋषिकेश से भिन्न-भिन्न वाद एवम भिन्न भिन्न धाराओं/अधिनियम में वांछित कुल सात अभियुक्तों
1-विक्रम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून
2-रामनाथ पुत्र छोटेलाल निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
3-नरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह निवासी गढ़ी होशियारपुर श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून
4-रवि वर्मा पुत्र स्वर्गीय सरला प्रसाद निवासी भैरव कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून
5-जुगल किशोर पुत्र पूरन लाल निवासी 216 मनीराम मार्ग ऋषिकेश देहरादून
6-बाला पत्नी स्वर्गीय दोजी राम निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
7-रिंटू पत्नी प्रदीप पाल निवासी गली नंबर 2 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून
8-सचिन कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी निर्मल आश्रम अस्पताल माया कुंड ऋषिकेश देहरादून
9-अंकित ठाकुर पुत्र करण ठाकुर निवासी गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
10-फूलचंद पुत्र विभीषण निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
11-राजकुमार गौड़ पुत्र रमेश चंद निवासी गली नंबर 24 शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढ़वाल
12-अमित वर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
13-शिव कुमारी पत्नी मौजे साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी माया कुंड ऋषिकेश देहरादून
14-नीतीश तोमर पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बुमडोली थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *