उत्तराखंड

*ऋषिकेश- जनवरी में हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब में लगेगा स्वास्थ्य शिविर मेला- विभिन्न रोगों के 60 से ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टर देंगे अपनी निःशुल्क सेवाएं*

देव भूमि जे के न्यूज,18/12/2023- ऋषिकेश उत्तराखंड भास्कर- दशम पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाए जाने एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मेला का आयोजित करने के संबंध में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों स्थानीय लोगों के साथ गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में बैठक आयोजित की गई। नगर के सामाजिक धार्मिक व अन्य वर्गों के सम्मानित व्यक्तियों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए स्वास्थ्य सिविल मेल को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश दिवस 17 जनवरी को गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरूपर्व के उपलक्ष्य में रविवार 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

अध्यक्ष बिन्द्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर मेला में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक जरूरतमंदों की जांच करके उचित परामर्श देंगे, साथ ही ट्रस्ट द्वारा दवाईयां भी निःशुल्क दी जाएंगी एवं ब्रेस्ट स्क्रीनिंग एवं आधुनिक मशीनों से बच्चेदानी में सर्वाईकल कैंसर स्क्रीनिंग, कालपोस्कोपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आवश्यकतानुसार रोगियों के टेस्ट, एक्स-रे आदि भी कराये जाएंगे। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों के लिए रक्तदान करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बताया कि पिछले वर्ष 3 हजार से ज्यादा लोगों ने स्वस्थ शरीर का लाभ उठाया था इस वर्ष करीब 4 हजार लोगों के लाभ उठाने का अनुमान है कहा स्वास्थ्य शिविर मेला का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद लोगों अपना पंजीकरण 2, 3, 4, व 5 जनवरी 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करा सकते हैं।
बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने गुरूपर्व एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने से संबंधित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा सरदार दर्शन सिंह राजकुमार अग्रवाल मदनमोहन शर्मा विनोद शर्मा बिमला रावत राजपाल खरोला सुभाष कोहली हरीश धींगड़ा विरेन्द्र शर्मा रीना शर्मा उशा रावत अमरजीत सिंह विमला रावत ज्योति षर्मा मंगा सिंह सुरेन्द्र मल्होत्रा सुरेश सूरी, हिम्मत सिंह एवं गुरूद्वारा ट्रस्ट के कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।
गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा जी ने बैठक में आये समस्त गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए जरूरतमंदों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया। साथ ही नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों की समस्त संगतों को प्रकाश दिवस के अवसर पर गुरू दरबार में हाज़िर होकर गुरू घर की खुशियां व आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया।

● स्वास्थ्य शिविर मेला में यह डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं।

कार्डियोलॉजी के डॉ. के जे एस सब्रवाल डॉ. कुलदीप दत्ता डॉ. राज प्रताप सिंह डॉ. कुमार गौरव शर्मा डा. गोपाल शर्मा डॉ. एन बी श्रीवास्तव, रेस्पिरेटरी के डॉ. पुनीत त्यागी, कैंसर स्पेशलिस्ट के डॉ. चरणजीत सिंह डॉ. सौरभ बंसल, फिजिशियन के डॉ सुनीता शर्मा डॉ. अजीत गैरोला डॉ. दीपेंद्र डॉ. विकास अवस्थी डॉ. आजम डॉ नेम, ओरल फसीओ मैक्सिल्लरी एंड स्कूल बेस्ड सर्जरी डॉ. एस एस खंबे, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. सिद्धांत खन्ना डॉ. हिमांशु अग्रवाल, आंखों के डॉ. आसिफ खान डॉ. हिमांशु अरोरा डॉ. नरेंद्र सिंह जगपांगी डॉ. अभिषेक डॉ. कनिका गुप्ता डॉक्टर रुपाली त्यागी, उरोसुर्जरी डॉ. संजीव कुमार डॉ. अश्वनी कंडारी डॉ. विमल दीक्षित, दांतों के डॉ मुकेश धंदा डॉ. सचिन रस्तोगी डॉ. गिग्गल रस्तोगी डॉ. एकता कौर डॉ. पारूल गर्ग, नाक कान गला के डॉ. श्वेता मित्तल डॉ. परविंदर सिंह, स्क्रीन के डॉ. श्रीदेवी रायचूर डॉ. विनय, बच्चों के डॉ. अमनदीप सिंह डॉ. कॉल जे एस राणा डॉ. निशा सिंगला, ऑर्थोपेडिक्स के डॉ. हरीश कोहली डॉ. विनीत त्यागी डॉ आकाश डॉ. चेतन गैरोटी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर डॉ. पूजा डॉ. प्रियंका गोयल,
न्यूरोलॉजी डॉक्टर मुकेश कुड़ियाल डॉ. सहेंद्र सक्सेना, न्यूरो साइकेट्रिस्ट डॉ. ए पी एस औलख, न्यूरोसर्जन डॉ बृजेश तिवारी, डॉ अंकुर कपूर, पेडिएरिस डॉ कमलदीप सिंह डॉ. अपूर्वा जैन, वैस्कुलर सर्जन डॉ प्रवीण जिंदल, प्लास्टिक सर्जरी डॉ अविनाश जुत्शी डॉ कुश एरोन, जनरल सर्जन डॉ. कुलदीप यादव, रेडियोलोजी डॉक्टर राजेंद्र गर्ग डॉ. रियाजत चौधरी डॉ. सिद्धांत भारद्वाज, पैथोलोजिस्ट डॉ महेश पांडे डॉ अभिषेक सैनी इंदु शर्मा सहित तमाम गोल्ड मेडलिस्ट सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा उच्च कोटि का ईलाज सभी के लिए उपलब्ध होगा।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *