ऋषिकेश

*विद्या मंदिर कक्षा एकादश और द्वादश के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण पर चार बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 24 दिसम्बर- रविवार-

ऋषिकेश – विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अंतिम चरण कक्षा एकादश और द्वादश के भैया बहनों को माता सुरकंडा देवी के भव्य दर्शन के लिए आज प्राचार्य उमाकान्त पंत एवम विद्यालय के अभिभावक समिति के मीडिया प्रभारी दीपक नारंग व रवि शर्मा (सत्य डेंटल क्लिनिक) ने चार बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दर्शन करने के लिए छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह,सभी ने माता के जयकारे से की यात्रा शुरू
प्राचार्य उमाकान्त पंत ने बताया कि छात्र छात्राओं को देव दर्शन कराने व हमारी संस्कृति से परिचित कराना भी हमारा कर्तव्य है जिससे कि विद्यालय का सर्वांगीण विकास हो सके, और
सभी पर माता रानी की किरपा भी बनी रहे।
इस अवसर पर
विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, नागेन्द्र पोखरियाल, लक्ष्मी चौहान
गृह परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट, मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना
लगभग 137 भईया बहिनों को शैक्षिक देव दर्शन भ्रमण हेतू माता के दर्शन के लिए ले जाया गया।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *