*ऋषिकेश-परशुराम महासभा द्वारा होली मिलन का हुआ आयोजन*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 22 3.2024 को श्री परशुराम महासभा द्वारा होली मिलन का आयोजन रुक्मणी माई धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें होली के गीत तथा भजनों का कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया सभा के अध्यक्ष श्री संदीप शास्त्री द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी गई होली मिलन समारोह में उत्तराखंड के वित्त एवं नगर विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा सभी सम्मानित उपस्थिति को होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी गई नगर निगम की पूर्व मेयर श्रीमती अनीता ममगाईं जी द्वारा कहा गया कि श्री परशुराम महासभा विगत वर्षों से समाज में लगातार सामाजिक कार्यों को कर रही है यह एक अच्छी बात है कि परशुराम महासभा समय-समय पर भारतवर्ष में आयोजित होने वाले तिज त्योहारों को भी हर्षोल्लास के साथ मनाती है उन्होंने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता श्रीमती कुसुम कंडवाल जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि परशुराम सभा अपने आप में एक ऐसी सभा है जो समय-समय पर समाज में निरंतर अच्छे कार्यों को कर रही है तथा समाज में होने वाले प्रत्येक तिज त्यौहार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाती है उन्होंने सभी सभा के सदस्यों को बधाई तथा सभी सम्मानित उपस्थिति को होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कर परशुराम सभा का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री महासचिव अरुण शर्मा रोड गौनियाल ओम प्रकाश शर्मा संदीप बक्शी विद्या व्रत शर्मा राकेश कंडवाल राजेश शर्मा केके शर्मा भारत भूषण बाली डॉक्टर शशी कंडवाल संरक्षक दीप शर्मा पंडित कृष्णानंद उनियाल शिवकुमार गौतम पूर्व पार्षद बृजपाल राणा राधा रमोला अनीता रैना रीना शर्मा श्रीमती कुसुम जोशी चेतन शर्मा विवेक गोस्वामी राजेश भट्ट विनोद मिश्रा मुकुल शर्मा सतीश संगर मनमोहन संगर श्री विनोद कोठारी मदन शर्मा दीपेंद्र शर्मा ललित मोहन मिश्रा सतीश दुबे प्रदीप दुबे संदीप गुप्ता जैयेद्र रमोला राकेश मियां पंकज शर्मा राजेश गौतम हैप्पी सेमवाल भूपेंद्र राणा अजय कालरा नरेंद्र दीक्षित डीके मुद्गल श्रीकांत शर्मा श्रीमती राजकुमारी जुगलान विजयलक्ष्मी भट्ट श्रीमती पूनम शास्त्री श्रीमती अलका डोभाल श्रीमती संजना शर्मा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में कवि के रूप में श्री हेमती नंदन भट्ट हेमू श्री सत्येंद्र चौहान नरेंद्र रयाल आदि ने अपनी कविता पाठ किया तथा कार्यक्रम का संचालन सभा के पूरे अध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान द्वारा किया गया।