उत्तराखंड

*आगामी लोक सभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 22 मार्च 2024*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है।
उक्त क्रम मे आज दिनांक 22 मार्च 2024 को श्रीमान उप जिला अधिकारी ऋषिकेश व पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश की उपस्थिति में ऋषिकेश पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कोतवाली ऋषिकेश से फ्लैग मार्च आरंभ कर दून रोड, रेलवे रोड, घाट चौक, लक्ष्मण झूला रोड, चंद्रभागा, माया कुंड, श्यामपुर, गुमानीवाला, अमित ग्राम, मंशा देवी, आईडीपीएल आदि जगहों पर सशस्त्र फ्लैग मार्च किया गया| फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, आमजन को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया| आमजन को जानकारी दी गई की धारा 144 लागू है, अतः इसके प्रावधानों का पालन करें| इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई थी यदि किसी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करते हुए चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने मतदान करने की अपील की गई|

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *