ऋषिकेश

*श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस (Mother’s Day) का हुआ भव्य आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 12/05/2024-
श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। मां हम सबकी शक्ति का आधार है, मां अपने बच्चों के लिए सब दर्द सहते हुए भी मुस्कराती है। मातृ शक्ति को सम्मान देने हेतू विद्यालय में इसका आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सबसे विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित जी एवं आमंत्रित मातृ शक्ति के द्वारा मां सरस्वती को पुष्प माला अर्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। उसके उपरान्त विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

प्रधानाचार्य के एल दीक्षित ने अपने संबोधन में सभी माताओं को उनकी उपस्तिथि के लिए स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देना बहुत जरूरी है और इस काम को मातृ शक्ति से अच्छा कोई नहीं कर सकता तथा साथ ही सबको मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने नानी को ले गए मोर, भारत दर्शन, राजस्थानी नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विभिन्न फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की समन्वयक बबीता राणा ने सभी अतिथियों को, बच्चों एवं सभी अध्यापकों और अध्यापकों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *