*ऋषिकेश- नगर आयुक्त एसएस नेगी के प्रयास से हंस फाउंडेशन खिला रहा है 3000 यात्रियों को रोज भोजन*
देव भूमि जे के न्यूज 25/05/2024-ऋषिकेश-
चार धाम यात्रा के लिए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने से यात्री यात्रा बस अड्डे पर बनाए गए टेंट एवं यात्रियों के रहने वाले शेडों में शरण लिए हुए हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यात्रियों के साथ भोजन की आ रही है जिसका समाधान नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया । नेगी ने हंस फाउंडेशन से इस समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया जिसे हंस फाउंडेशन ने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रतिदिन 3000 लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया है।यात्री जहां भी निवास कर रहे हैं उनके लिए आसानी से भोजन मिल रहा है ।
ज्ञात हो कि देहाती इलाके से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में बढ़ती जा रही है। जिनके लिए दोनों समय खाने-पीने की व्यवस्था हंस फाउंडेशन की ओर से की जा रही है। फाउंडेशन के सदस्यों का दावा है कि प्रतिदिन 3000 श्रद्धालुओं के भोजन पानी की व्यवस्था दी जा रही है।
बता दें कि इन दोनों चार धाम यात्रा चरम स्तर पर चल रही है। लेकिन ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। श्रद्धालु लगातार यात्रा मार्ग पर भेजने के लिए प्रशासन पर पंजीकरण कर भेजने का दबाव बना रहे हैं। लेकिन शासन की ओर से अभी तक पंजीकरण नहीं खुले हैं। इसलिए प्रशासन ने चार धाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में ही श्रद्धालुओं के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की है। जिसमें सबसे अहम रोल हंस फाउंडेशन निभा रहा है। फाउंडेशन सुबह नाश्ते के अलावा दिन और रात का भोजन श्रद्धालुओं को उपलब्ध करा रहा है।
नगर आयुक्त एसएस नेगी ने यात्रियों की पीड़ा को समझा और इस समस्या के समाधान के लिए त्वरित निर्णय लेते हुए यात्रियों के लिए यह कराया। इस व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।