*ऋषिकेश -चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के नाम पर यात्रियों से पैसा वसूलने वाले ऋषिकेश के 04 अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- 05/06/2024-
आज दिनांक 5 जून 2024 को कोतवाली ऋषिकेश में अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वैयक्तिक अधिकारी, चार धाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की दिनांक 2 जून 2024 को चार धाम यात्रा प्रबंधन कार्यालय में एक यात्री द्वारा अज्ञात वीडियो दिया गया, वीडियो के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा यात्रियों से रजिस्ट्रेशन करने के बदले अवैध रूप से रूपयो की मांग की जा रही है, इस प्रकार यात्रियों का अवैध रूप से पैसे लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा पंजीकरण निशुल्क किया जा रहे हैं, उक्त वीडियो को देखने पर उसमें यात्रियों से पंजीकरण कराने के नाम पर धन उगाई कर पंजीकरण कराए जाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिससे राज्य की छवि भी धूमिल होती है| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|
उक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते गए अपने अधीनस्थ अधिकारीगणों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए अति शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। श्रीमान नोडल अधिकारी, चार धाम यात्रा/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के मार्गदर्शन तथा श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई| गठित टीम के द्वारा विवेचना संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर आज दिनांक 5 जून 2024 को चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा वसूलने वाले चार व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है, विवेचना संबंधित अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।
*नाम पता अभियुक्तगण-
1-कौशिक विश्वास पुत्र कमलेश विश्वास निवासी गली नंबर 25 गुमानी वाला ऋषिकेश देहरादून
2-अमन गुसाईं पुत्र मनमोहन सिंह निवासी गली नंबर 11 बीस बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून
3-सचिन जुगलान पुत्र मदनलाल जुगलान निवासी गली नंबर 3 बीस बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून
4-मुकेश पांडे पुत्र मनोहर दत्त पांडे निवासी गली नंबर 4 बीस बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून
*पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कौशिक विश्वास चार धाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन में वॉलंटियर (स्वयंसेवक) है, जो कि अपनी इंडिविजुअल आईडी से टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन स्लॉट बुक करता है इसके अन्य साथी अमन जो कि पिछले वर्ष चार धाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन में वॉलंटियर के तौर पर काम कर चुका है व सचिन, मुकेश ट्रांजीट कैंप, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर घूम-घूम कर ऐसे यात्रियों को ढूंढते हैं जो की रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान है तथा उनसे बात कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा वसूलते हैं यात्री गणों से उनके आधार कार्ड लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से कौशिक विश्वास को भेजते हैं जो कि अपनी इंडिविजुअल आईडी में पहले से ही बुक किए गए यात्रा रजिस्ट्रेशन स्लॉट से रजिस्ट्रेशन करता है तथा रजिस्ट्रेशन की कॉपी यात्रीगणों को दी जाती है|
*चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों/श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन करने या अन्य किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी करने/पैसा वसूलने वालों नजर रखने के लिए पुलिस टीम में गठित की गई है जो की लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी कर रही हैं, इस प्रकार का कोई भी प्रकरण प्रकाश में आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*
*पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक उत्तम रमोला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-उप निरीक्षक नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
3-उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट
4-महिला उप निरीक्षक आरती कलूड़ा
5-हेड कांस्टेबल कमल जोशी, एस ओ जी देहात
6-कांस्टेबल मनोज, एस ओ जी देहात
7-कांस्टेबल सचिन सैनी
8-कांस्टेबल प्रेम