उत्तराखंडऋषिकेश

*एचआईएमएस जौलीग्रांट में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित*

देव भूमि जे के न्यूज,-8-JUNE-2024,डोईवाला हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फिजियोलॉजी में हालिया प्रगति और उभरते रास्ते विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के फिजियोलॉजी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. आभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की मानव शरीर के प्रति समझ को परखने के साथ उन्हें यह जानकारी देना था कि फिजियोलॉजी इस बात का अध्ययन है कि मानव शरीर कैसे काम करता है। यह शरीर के बुनियादी कार्यों के पीछे रसायन विज्ञान और भौतिकी का वर्णन करता है। कोशिकाओं में अणु कैसे व्यवहार करते हैं और अंगों की प्रणालियां एक साथ कैसे काम करती हैं। इससे यह समझने में मदद मिलती है कि जब आपका शरीर स्वस्थ होता है तो क्या होता है और जब आप बीमार पड़ते हैं तो क्या गलत होता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 150 छात्रों के 15 समूह बनाये गये और प्रत्येक समूह में 10 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। पैनलिस्ट जज डॉ. संजय दास, डॉ. बरनाली ककाटी और डॉ. सौरभ कोहली ने कांटेंट, प्रस्तुतिकरण व डिजाइन के आधार पर प्रतिभागियों का आंकलन किया। डॉ. आभा श्रीवास्तव ने बताया कि मानव में टेट्राक्रोमेसी – मिथक या वास्तविकता विषय वाली टीम विजेता रही व कृत्रिम रक्त और आगे का रास्ता विषय पर पोस्टर प्रस्तुतिकरण देने वाली टीम को उपविजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर डॉ. ज्योति द्विवेदी, डॉ. बृजेश पुर्वा, डॉ. योगेश सक्सेना, डॉ. अनुपमा नौटियाल, डॉ. दीपक, डॉ. रामकुमार उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *