ऋषिकेश

*सेनानायक SDRF ने किया ऋषिकेश पोस्ट का औचक निरीक्षण, जल पुलिस व SDRF टीम को किया ब्रीफ।*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 05 जुलाई 2024 को सेनानायक, एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने एसडीआरएफ टीम की पोस्ट ढालवाला का औचक निरीक्षण किया। मानसून के दृष्टिगत एसडीआरएफ टीम एवं जल पुलिस के जवानों को ब्रीफ कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए, उन्होंने ऋषिकेश के संवेदनशील घाटों पर एसडीआरएफ टीमों को सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने भारी बारिश होने पर आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों को तुरंत खाली करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बाढ़ संबंधी राहत सामग्री एवं बचाव उपकरणों को क्रियाशील अवस्था मे रखने के लिए टीम प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने SDRF व जल पुलिस की टीमों को लाउड हेलर के माध्यम से आम लोगो को जागरूक करने के बारे में बताया।

इस दौरान मानसून के दृष्टिगत सेनानायक, SDRF द्वारा आमजनमानस से निम्न अपील की गयी:-

◆ नदी एवम बरसाती नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है। अतः ऐसी जगह पर न जाएं।
◆ भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन एवं चट्टान गिरने का भय रहता है इसलिए ऐसे स्थानों से दूर रहें।
◆ नदी किनारे जहाँ पुलिस की बैरिकेडिंग या चेतावनी सम्बन्धी साइन बोर्ड लगे हो वहाँ कदापि न जाएं।
◆ मानसून के दौरान अपने वाहनों को नदी, घाट, नहर इत्यादि के आसपास पार्क न करें।

इस मौके पर शिविरपाल श्री राजीव रावत एवं ढालवाला SDRF टीम इंचार्ज श्री कवीन्द्र सजवाण के साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ जल पुलिस के जवान मौके पर उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *