उत्तराखंड

*भारत पर वही राज कर सकता है जो भारत की आत्मा सनातन धर्म को धारण करता है-पं॰ राजेन्द्राचार्य*

ऋषिकेश। राहुल गाँधी जैसे नेता अहिंसा परमो धर्म के सूत्र को अपने जीवन में धारण करने वाले हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का कुत्सित पाप कर रहे हैं। प्रेस में जारी एक वक्तव्य में प्रसिद्ध कथावाचक पं॰ राजेन्द्राचार्य महाराज नें कहा कि जो सनातन जीवन चर्या को नहीं पहचान सकता, उनसे भारत में शान्ति अपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि रसातल में पहुंचने वाले ऐसे लोग यदि सत्तासीन होते हैं तो समाज में भय उत्पन्न हो जायेगा और मानव व जीव जगत का जीवन संकट में पड़ जायेगा। उन्होंने समस्त सनातन हिन्दु धर्म को धारण करने वाले मनीषियों, विद्वानों एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े जन मानस का आह्वान करते हुये कहा कि ऐसे सनातन विरोधियों का खुलकर विरोध करें। पं॰ राजेन्द्राचार्य नें कहा कि भारत पर वही राज कर सकता है जो भारत की आत्मा सनातन धर्म को धारण करता है, क्योंकि बिना सनातन धर्म के विश्व कल्याण की बातें कपोल कल्पना मात्र है। उन्होंने कहा
कि राहुल जैसे लोग अराजकता व नफरत के बीज बोने का कार्य कर रहे हैं। भारत में शान्ति, समृद्धि
होना एवं भारतीय संस्कृति जो सनातन व अनादिकाल से सम्पूर्ण विश्व की शान्ति एवं समृद्धि की कामना
हिन्दू धर्म कर रही है। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे भवन्तु निरामया और वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ
सम्मान करने वाला हिन्दू कदापि हिंसक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय हिन्दु सभ्यता नें
प्रकृति संरक्षण, संवर्धन के सूत्र बताये हैं जिनसे संसार में शान्ति एवं मानवता की स्थापना हुयी है। संसद
में दिये गये ऐसे अनर्गल बयान पर पूरा हिन्दु समाज आहत हुआ है। ऐसे लोगों की बुद्धि गंगाजल पीकर
व यहां का नमक खाकर भी कभी निर्मल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि शायद इनके बुद्धि पर काल की
छाया पड़ रही है। राज्य आन्दोलनकारी सरोज डिमरी नें भी राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयान की तीव्र
भर्त्सना की। पं॰ राजेन्द्राचार्य नें कठुआ जिले में आतंकी घटना में मारे गये 5 भारतीय शहीदों को
श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए इसे कायराना हमला बताया। इस मौके पर राज्य आन्दोलनकारी सरोज डिमरी,
पंकज जोशी, राहुल अंथवाल, पं॰ लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल व योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *