भरत विहार के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
देवभूमि जेके न्यूज 15 अगस्त2024
अपना रोटी बैंक द्वारा भरत विहार के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारी संख्या में उपस्थित शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात सभी को मिष्ठान मिष्ठान वितरण किया गया।
आपको बता दे कि आज अपना देश स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है इसी परिपेक्ष्य में भरत विहार में भी ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की तरक्की विकास और खुशहाल रखने के लिए लोगों को आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने देश की रक्षा करनी, इसकी सेवा करनी और इसके विकास में योगदान देना चाहिए। आइए हम सब मिलकर अपने देश के लिए कुछ करें और देशभक्ति की भावना को अपने दिलों में जगाएं। हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए आप सभी समय से पहुंचकर इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभा किया इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
झंडारोहण में मुख्य अतिथि दीप शर्मा भूतपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ऋषिकेश एवं डॉक्टर एच डी उनियाल भूतपूर्व डायरेक्टर हेल्थ उत्तराखंड थे जिनके द्वारा झंडा रोहण किया गया कार्यक्रम में भारत विहार एवं शिवा एनक्लेव के के सदस्य के अलावा श्रीमती तनू तेबतिया पार्षद एवं विकास तेवतिया पार्षद एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की महासचिव श्री एसपी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी नरेंद्र दीक्षित उपाध्यक्ष मुदगल श्याम सिंह अटवारिया असवाल जी आदि ने प्रतिभाग किया । अपना रोटी बैंक के संरक्षक सत्येन्द्र शर्मा , महेश चन्द्र त्यागी , जितेंद्र बर्ड्स वॉल के गर्ग, हरि ओम शर्मा , एस सी माथुर,नरेश गर्ग, मनदीप ठाकुर, वर्मा जी, पंकज शर्मा एसपी कक्कड़ एवं काफी अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। श्रीमती प्रियंका राणा, श्रीमती त्यागी श्रीमती कक्कड़ जी श्रीमती गर्ग जी श्रीमती स्वाति जैन नेहा जैन, श्रीमती शर्मा जी एवं अन्य काफी महिलाओं ने भी प्रतिभागी किया। अपना रोटी बैंक की अध्यक्ष पीके जैन एवं महासचिव नागेंद्र मिश्रा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया है।