ऋषिकेश-रमेश चावला के दान किये गए दोनों नेत्रों से दो नेत्रहीनों के अंधेरे जीवन को मिलेगी रोशनी।
देव भूमि जे के न्यूज- 20.08.2024
जाते जाते स्वर्गीय रमेश चावला के दान किये गए दोनों नेत्रों से दो नेत्रहीनों के अंधेरे जीवन को रोशनी मिल सकेगी
दिनांक 19 अगस्त 2024, सोमवार को स्वर्गीय रमेश चावला (66 वर्ष), 563 गंगा नगर, ऋषिकेश निवासी का निधन हो गया| अनिल किंगर उनके बेटे गौरव चावला को पिता की आँखें दान करवाने के लिए प्रेरित किया और निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट से संपर्क किया| संस्थान की टीम (डॉ. सर्जना सिंह व श्री मकरेंदु) ने जाकर कॉर्निया प्राप्त किये| उस वक्त श्री अर्पित कुकरेजा जी, इशांत चावला जी, मनोज चावला जी व विनीत चावला जी भी मौजूद थे| इस नेत्रदान के जरिये दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे| निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की और है स्वर्गीय श्री रमेश चावला जी बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय वह प्रशंसनीय है
नेत्रदान के लिए आवश्यक बातें |
1. मृत्यु के 6 घंटेके अंदर आंखें दान कर देनी चाहिए |
2. मृतक की आँखे बंद करके उसके ऊपर गीली रुई रख देनी चाहिए |
3. पंखा बंद कर दें ऐ. सी. हो तो चलने दें |
4. सिर के नीचे तकिया रख दें |
नेत्रदान करने के लिए संपर्क कर सकतें हैं | +91-9837607526