उत्तराखंडऋषिकेश

देवडोली संगोष्ठी एवं शोभायात्रा कार्यक्रम पर बैठक कर भावी योजनाओं पर की चर्चा।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- ढालवाला आज दिनांक 29 अगस्त 2024को यहां चंद्रा पैलेस में लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति(रजि)की एक विशेष बैठक समिति के अध्यक्ष शिक्षाबिद्श्री बंशीधर पोखरियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी 17 नवंबर को शांतिकुंज हरिद्वार में देवडोली संगोष्ठी एवं शोभायात्रा कार्यक्रम विचार विमर्श किया गया।
लोक संस्कृति यात्रा समिति के संरक्षक विद्या दत्त रतूड़ी ने बताया कि आगामी 17 नवंबर को शांतिकुंज हरिद्वार में, आध्यात्मिक विरासत विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार होगा जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति में देवड़ोलियों का महत्व विषय पर चर्चा होगी इसमें उत्तराखंड की संस्कृति के विशेषज्ञ लोगों के साथ ही कुछ विदेशी समीक्षक तथा स्वदेशी विचारक प्रतिभाग करेंगे और शांतिकुंज के द्वारा सम्मान किया जाएगा
समिति के संरक्षण ने बताया कि हमारी समिति विरासतीय शोभा यात्रा इन कार्यक्रमों को 2010 से आयोजित करती आ रही है जिसका उद्देश्य लोगों में अपने धर्म संस्कृति आस्था और प्राचीन परंपराओं का जागरण करना है
बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए सभी तैयारी पहले से ही पूरी की जाएगी और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से देवड़ोलियों को आमंत्रित किया जाएगा।
समिति की बैठक में सी एम कुड़ियाल, डी सी पंत ,खुशहाल सिंह नेगी , भगवान सिंह रांगढ़, गजेंद्र कंडियाल, महिपाल बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी , घनश्याम नौटियाल ,आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल ,पंडित रमेश पैन्यली और सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह चौधरी ,विजयपाल सिंह रामगढ़ ,हरीश गिरी ने उपस्थित होकर अपने सुझाव दिए।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *