श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में हुआ बाल संसद का गठन।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
आज दिनांक04 सितंबर 2024 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के दिशा निर्देशन में एक बाल संसद का गठन किया गया जिसमें वरिष्टतम प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी की रेख देख में प्रधानमंत्री पद पर काजल, उप प्रधानमंत्री कृष्णा राम, शिक्षा मंत्री हिमानी,उप शिक्षा मंत्री जितेंद्र,पर्यावरण मंत्री रोहित,उप पर्यावरण मंत्री सोनू वर्मा, स्वच्छता मंत्री प्राची,उप स्वच्छता मंत्री नंदिनी, संस्कृति मंत्री भावना, उप संस्कृत मंत्री राधिका की नियुक्ति की गई, इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी के द्वारा सभी पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई की सभी मिलकर विद्यालय के विकास और उन्नति में सहयोग करेंगे। इससे छात्र-छात्राओं के अंदर नैतिकता का विकास होगा और नेतृत्व भावना विकसित होगी वह विद्यालय के प्रति और सजगता से कार्य करेंगे और विद्यालय के विकास में अपना योगदान देंगे,, इस तरह के क्रियाकलापों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।
वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि बाल संसद के गठन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के भीतर राष्ट्र प्रेम देश प्रेम की भावना विकसित करना है,, और हमारा देश किस तरह से राजनीतिक रूप से सुदृढ़ और मजबूत हो रहा है और भविष्य में विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है,
इस अवसर यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, एस पी बहुगुणा,नीलम जोशी, जितेंद्र बिष्ट, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल सुशील बर्थवाल, नवीन मैंदोला,रंजन अन्थवाल, रंजना,शकुंतला, अजय कुमार, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत, रमेश बुटोला,आदि उपस्थित थे।