उत्तराखंड

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्कूल छात्र छात्राओं को किया जागरूक

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन के अपर-आचार्य व सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल आवास विकास में “युवा जोश” “युथ वैलनेस “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “युवा जोश” यूथ वैलनेस प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओं में मानसिक,शारीरिक तथा आध्यात्मिक स्वास्थ्य, तनाव आदि विकारों पर नियंत्रण कर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। इस रफ्तार एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में आज के युवा इतना व्यस्त हो गए हैं कि वे अपने दिल की आवाज सुनना ही भूल गए हैं। जिसके कारण वे धीरे-धीरे चिंता, तनाव और उदासी भरी जिंदगी का हिस्सा बनते जा हैं और यही हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। यह भावनाएं हमारे शरीर को कई तरीके से प्रभावित करती है इसलिए हमें मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक होना बहुत जरूरी है |
छात्रों एवं अध्यापकों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति मोटिवेट करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कुछ समय की खुशी के पीछे न पड़कर दीर्घकालीन खुशी के अवसर तलाशने होंगे जिसमें हमें ऐसे कई छोटे-छोटे कार्यों को करते रहना होगा जो आगे चलकर खुद के साथ-साथ दुसरो को भी खुश रख सकें तथा आपमें प्रश्न पूछने की आदत का होना भी बहुत जरुरी है जिससे आपमें नए विचारो एवं उनको पूरा करने की प्रेरणा मिलती हैं
साथ ही उन्होंने कहा की जिन्दगी चाहे जितनी भी कठिन हो, जीवन में हमेशा कुछ न कुछ करते रहना चाहिए जो आप कर सकते हैं और जिसमे आप सफल हो सकते हैं क्योकि यह आपको मानसिक रूप से खुशी दे सकता हैं
अंत में उन्होने कहा की आप अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि यह आपके जीवन की अच्छाई और खुशियों की कुंजी है |
विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कोठारी ने एम्स की निदेशक प्रो डा मीनू सिंह एवम डा सन्तोष कुमार का इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के महासचिव एस पी अग्रवाल, संरक्षक सतेन्द्र कुमार शर्मा, विद्यालय अध्यापक एवम 150 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *