*ऋषिकेश पुलिस ने दो महिलाओं के पर्स पर झपट्टामारी करने वाले शातिर को माल सहित किया गिरफ्तार*
देव भूमि जे के न्यूज – 27.10.2024 कोतवाली- ऋषिकेश
*अभियुक्तगणों द्वारा किये गये घटना का विवरण-
1-दि0 20.10.24 को शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद लसियाल ढालवाला ऋषिकेश थाना मुनिकिरेती टिहरी गढ़वाल* ने तहरीर देकर अवगत कराया कि त्रिवेणीघाट में जनता फुट वियर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मेरी पत्नी का पर्स छीनकर ले गया पर्स में मेरे जरूरी कागजात व पैसे थे तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल *मु0अ0स0 558/2024 धारा 304(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया ।
*2- दि0 24.10.24 को शिकायतकर्ता *प्रेरणा राणा पत्नी पंकज राणा निवासी निर्मल ब्लॉक भाग-1 पशुलोक ऋषिकेश गली न0 5 द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0 18.10.24 को मैं ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित जैन मार्केट जा रही थी तभी अचानक एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति मेरा पर्स छीनकर भाग गया । मेरे पर्स के अंदर पैसे व मेरा मोबाईल फोन अन्य सामान था तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 562/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात* किया गया ।
*गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं थाना क्षेत्र के कैमरे को देखा गया एंव *एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता से दि0 26.10.24 को गठित पुलिस टीम द्वारा भरत विहार ट्रक पार्किंग के पास से अभियुक्त अमन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी काले की ढाल, निकट बुलेट शोरुम ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित 02 मोबाईल फोन वन प्लस व रियलमी, पैनकार्ड, आधार कार्ड, डीएल, एसबीआई एटीएम व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK14E-9828 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*माल बरामदगी-
*1-01 मो0 फोन रियलमी, पैनकार्ड, आधार कार्ड, डीएल, एसबीआई एटीएम*
*(मु0अ0सं0558/2024 से सम्बन्धित)*
*2-01 मोबाईल फोन वन प्लस (मु0अ0सं0562/2024 से सम्बन्धित)*
बरामद की गई ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
*1अभियुक्त अमन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी काले की ढाल, निकट बुलेट शोरुम ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-*मु0अ0स0 558/2024 धारा 304(2)/317 BNS*
2-*मु0अ0स0 562/2024 धारा 304(2)/317 BNS*
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम-
*1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया*
*2-प्रभारी SOG शंकर सिंह बिष्ट*
*3- कानि0 अशोक कुमार*
*4-कानि0 मुकेश जोशी*
*5-कानि0 यशपाल*
*6-हे0कानि0 कमल जोशी(SOG)*
*7- हे0कानि0 विशाल (SOG)*