उत्तराखंडऋषिकेशक्राइम

*ऋषिकेश- पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को स्कूटी सहित किया गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश– 28.10.2024

1-दि0 22.10.24 को तरूणा कक्कड पत्नी जितेन्द्र कक्कड नि0 85 गली न0 -15 सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0 21.10.24 को मेरी द्वारा अपनी स्कूटी नम्बर UK 14 A 2509 कोयल घाटी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के सामने खड़ी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 559/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात किया गया ।*

गिरफ्तारी का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं थाना क्षेत्र के लगभग 50-60 कैमरो को देखा गया दि0 27.10.24 को गठित पुलिस टीम द्वारा नटराज चौक के पास से 1- अभियुक्त विकास पुत्र सुभाष चन्द निवासी म0न0 80/21 वार्ड न0 28 प्रताप गेट थाना सिटी जनपद कैथल हरियाणा उम्र 20 वर्ष । गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की हुयी स्कूटी एक्टिवा नम्बर UK 14 A 2509 बरामद की गई ।

*पूछताछ विवरण-
अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं नशा का आदि हूँ मेरे पास पैसे नहीं थे एवं दिपावली पर मुझे पैसो की आवश्यकता थी इसलिये मेरे द्वारा स्कूटी चोरी की गयी थी यह स्कूटी मैं बेचने जा रहा था ।

*माल बरामदगी*

*1- स्कूटी UK14A-2509 मु0अ0स0 559/24 से सम्बन्धित.
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

*1-अभियुक्त विकास पुत्र सुभाष चन्द निवासी म0न0 80/21 वार्ड न0 28 प्रताप गेट थाना सिटी जनपद कैथल हरियाणा उम्र 20 वर्ष बताया वर्ष ।*
गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास

उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
*1- अपर उ0नि0 मनोज रावत*
*2- कानि0 सौरभ वालिया*
*3- कानि0 दिनेश महर*

इसके साथ ही क दुसरी चोरी की घटना में अभियुक्तगणो द्वारा किये गये घटना का विवरण-1-दि0 26.10.24 को शिकायतकर्ता लक्ष्मी रागंड पत्नी जितेन्द्र रांगड नि0 गढीमयचक श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि राजस्थानी होटल ऋषिकेश के पर एक अज्ञात व्यक्ति मेरी स्कूटी का लॉक तोडकर स्कूटी की डिग्गी से मेरी पर्स चोरी कर लिया है पर्स में मेरा फोन व कुछ पैसे भी थे ।तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 567/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।*

*गिरफ्तारी का विवरण*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर एवं थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो के आधार पर *दि0 28.10.24 को गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लक्ष्मण गुसांई उर्फ दीपू पुत्र स्व0 बलबीर सिह गुसांई निवासी 66, राजीव ग्राम निकट प्राथमिक विद्यालय, 14 बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र 20 वर्ष । को खाण्डगांव अण्डर पास ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित 01 मोबाईल फोन व 1500/- रूपये नगद बरामद किये गये ।

*माल बरामदगी*

*1-01 वीवो फोन (मु0अ0सं0567/2024 से सम्बन्धित)
*2- 1500/- रूपये नगद (मु0अ0सं0567/2024 से सम्बन्धित)
बरामद की गई ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1-अभियुक्त लक्ष्मण गुसांई उर्फ दीपू पुत्र स्व0 बलबीर सिह गुसांई निवासी 66, राजीव ग्राम निकट प्राथमिक विद्यालय, 14 बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र 20 वर्ष.

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
*1-मु0अ0स0 567/2024 धारा 303(2)/317 BNS*
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम-
*1- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल*
*2-कानि0 विनीत कुमार*

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *