*ऋषिकेश-डॉ डी के श्रीवास्तव का स्वागत और सम्मान समारोह हुआ आयोजित*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश
आज चित्रगुप्त सभा ऋषिकेश ने डॉ डी के श्रीवास्तव को केंद्र के भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग , भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाये जाने पर अपार प्रसन्नता के साथ आज उनका स्वागत और सम्मान किया गया ! सचिव मनोज लाल श्रीवास्तव ने कहा कि ये केवल चित्रांश परिवार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का गर्व है कि भारत सरकार ने इस देश व्यापी कार्यक्रम में ऋषिकेश के आयुर्वेद महारथी और अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ जिनकी आयुर्वेद के क्षेत्र में वर्षों से विद्वता रही है को यह जिम्मेदारी दी है ! सम्मान समारोह में डॉ डी के श्रीवास्तव ने कहा कि शीघ्र ही देश में प्रकृति परीक्षण अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग पर रहेगी। इस बारे में डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति का स्वास्थ्य रक्षण में बहुत बड़ा महत्व होता है, प्रकृति की जानकारी से आम नागरिक खुद को स्वस्थ रखने के लिए दिनचर्या ,ऋतुचर्या के अनुरूप अपने नित्य कार्यों में छोटे-छोटे बदलाव लाकर स्वस्थ रह सकते हैं । इस बात को ध्यान में रखते हुए देश को सकारात्मक स्वास्थ्य की ओर बढ़ने में यह प्रकृति प्रशिक्षण अभियान मील का पत्थर साबित होगा।
इस सम्मान कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,डॉ निवेदिता श्रीवास्तवा , मयंक मोहन सक्सेना, अशोक कुमार सक्सेना, मुकेश कुमार सक्सेना, अजीत निगम, सुधीर श्रीवास्तव,
सुनील सिन्हा, सतीश सक्सेना,
सचिव मनोज श्रीवास्तव ने सम्मान कार्यक्रम के साथ सक्रिय भागीदारी निभायी !