उत्तराखंड

*35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का तीसरा दिन- एसएससीबी टीम का रहा दबदबा*

देव भूमि जे के न्यूज,टिहरी, 12-12-2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के टिहरी झील में आयोजित 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 आयोजित की जा रही है। चैंपियनशिप के तीसरे दिन यानी गुरुवार को 5000 मीटर कैटगरी में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और जबरदस्त पैडलिंग करते हुए मेडल अपने नाम किए। इसके अलावा, 500 मीटर के दो मिश्रित मुकाबलों का फ़ाइनल भी खेला गया। तीसरे दिन हुए मुकाबलों में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) का दबदबा रहा और इसी टीम के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक मेडल अपने नाम किए। कायकिंग और कैनोइंग के मिक्स मुकाबलों में एसएससीबी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मेडल पर अपना कब्जा जमाया।

कायकिंग के पुरुष एकल फ़ाइनल मुकाबले (के-1) में हरियाणा, पंजाब, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी), महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर, ओडिशा, दिल्ली, गोवा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और केरल की टीमों ने हिस्सा लिया।

कयाकिंग के महिला युगल (के-2) का फ़ाइनल मुकाबला हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली, मणिपुर और चंडीगढ़ की टीमों के बीच खेला गया। इस इवेंट में केरल की खिलाड़ियों ने गोल्ड पर कब्जा जमाया।

कयाकिंग के महिला एकल (के-1) के फ़ाइनल मुकाबले में हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली और चंडीगढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश की खिलाड़ी ने इस इवेंट में अपना परचम लहराया।

कयाकिंग के पुरुष युगल (के-2) के फ़ाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश, हरियाणा, एसएससीबी, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, गोवा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और चंडीगढ़ की टीमों के बीच जोरदार खेल देखने को मिला।

वहीं कैनोइंग के महिला एकल फ़ाइनल मुकाबले (सी-1) में उत्तराखंड, हरियाणा, एसएससीबी, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की टीमों ने हिस्सा लिया। एसएससीबी की खिलाड़ी विजेता बनीं।

कैनोइंग के पुरुष युगल (सी-2) का फ़ाइनल मुकाबला हरियाणा, मध्य प्रदेश, एसएससीबी, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर,दिल्ली, केरल, और ओडिशा के बीच खेला गया।

कैनोइंग का पुरुष एकल (सी-1) फ़ाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश, गोवा, एसएससीबी, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। इस इवेंट में एसएससीबी चैंपियन रहा।

कैनोइंग के महिला युगल (सी-2) के फ़ाइनल मुकाबले में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस इवेंट में दिल्ली की खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया।

35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 के साथ ही यह टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का तीसरा सीजन भी है। टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की शुरुआत 2022 में हुई थी। चार दिवसीय 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 की शुरुआत 10 दिसंबर को हुई थी और इसका समापन 13 दिसंबर यानी की शुक्रवार को होना है। आपको बता दें कि यहां पर आयोजित चैंपियनशिप में 2025 में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफायर मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों के वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े मुकाबले टिहरी झील में ही आयोजित किए जाएंगे।

कैनोइंग में खेले गए फ़ाइनल मुकाबलों के विजेता इस प्रकार हैं…

कैटगरी (5000 मीटर)

प्रथम

द्वितीय

तृतीय

महिला (सी-1)

एसएससीबी (शिवानी वर्मा)

उत्तर (शिवानी)

प्रदेश

मध्य प्रदेश (नीतू वर्मा)

महिला (सी-2)

दिल्ली

मध्य प्रदेश

उत्तराखंड

पुरुष (सी-1)

एसएससीबी (अर्जुन सिंह)

छत्तीसगढ़ (गणेश यदू)

मध्य प्रदेश (सुधीर कुमार)

पुरुष (सी-2)

कयाकिंग में खेले गए फ़ाइनल मुकाबलों के विजेता इस प्रकार हैं…

कैटगरी (5000 मीटर)

प्रथम

द्वितीय

तृतीय

महिला (के-1)

मध्य प्रदेश

कर्नाटक

हरियाणा

महिला (के-2)

केरल

मध्य प्रदेश

हरियाणा

पुरुष (के-1)

पुरुष (के-2)

कायकिंग और कैनोइंग में हुए मिश्रित मुकाबलों के विजेता इस प्रकार हैं…

कैटगरी मीटर) (500

प्रथम

द्वितीय

तृतीय

मिश्रित (कायकिंग, के-2))

एसएससीबी

मणिपुर

केरल

मिश्रित (कैनोइंग, सी-2)

एसएससीबी

दिल्ली

उत्तराखंड

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *