*ऋषिकेश -भारतीय मारवाड़ी महिला सामाज द्वारा फ्री डेंटल कैंप का आयोजन*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश –
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन अध्यक्ष नूतन अग्रवाल के द्वारा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डालवाला में सीमा डेंटल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर के द्वारा 30 जनवरी को स्कूल के बच्चों व स्थानीय लोगों के लिए फ्री डेंटल कैंप का आयोजन किया गया।
250 बच्चे लाभान्वित हुए चिकित्सा द्वारा मुफ्त में दातों की सफाई भारी जीआईसी के द्वारा बच्चों के दांतों पर फ्लोराइड सप्लाई एप्लीकेशन किया गया साथ में बच्चों को दांतों की साफ सफाई, ब्रशिंग टेक्निक के बारे में बताया गया शाखा से उपस्थित सदस्य नूतन अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, तनु जैन और रितु अग्रवाल विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं विनोद प्रसाद नौटियाल, श्री प्रवीण कुमार, श्रीमती अनुपमा बडोला, मंजू रानी शर्मा, श्री प्रमोद चौहान सीमा डेंटल के dr.Avnish Singh, Prof and Head Dep of Public Health Dentistry, Dr.Neha Jha, senior Lecturer, Pediatric And Preventive Dentistry, Dr.Prateek Mukherjee Tutor, Public Health Dentistry 2-PGs, 6interns, 7final year के द्वारा डेंटल चेकअप कैंप संपन्न किया गया। डॉक्टर पर शाखा अध्यक्ष एवं बच्चों के द्वारा अच्छा कार्यक्रम होने पर ताली बजाकर प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद किया गया ।
शाखा अध्यक्ष सभी डॉक्टर, टीचर्स व प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।