उत्तराखंडऋषिकेशधर्म-कर्म

*ऋषिकेश -वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने किया मां गंगा की दिव्य आरती*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 30 नवंबर दिन गुरूवार- हृषिकेश नारायण श्री भरत भगवान की पावन धरती त्रिवेणी घाट पर सांयकालीन होने वाली मां गंगा की दिव्य आरती आयोजित की गई। गंगा आरती के इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी धर ,(विभागाध्यक्ष जेरियाट्रिक विभाग) एवम् इसी विभाग से additional professor डा मोनिका पठानिया ,AIIMS भी हमारे बीच उपस्थित रहीं।गंगा सभा की ओर से वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के लिए आज के दिन की आरती के लिए स्थान आदि की उचित व्यवस्था की गई । वैदिक मंत्रों के द्वारा ब्राह्मणों ने त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने बताया की 17 दिनों से उत्तरकाशी के सिल्कवारा में 41 श्रमिक फंसे हुए थे। मां गंगा मैया के आशीर्वाद से शासन -प्रशासन के अथक प्रयास से सकुशल उन्हें निकला गया और एम्स में उनका पूर्ण रूप से चेकअप कर सकुशल उनके अपने-अपने घरों पर भेजा गया। इसी परिपेक्ष में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने इस आरती का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ,एस पी अग्रवाल महासचिव, हरीश ढींगरा, दिनेश कुमार मुद्गल, कमल सिंह राणा समाजसेवी, गणेशी लाल, शादी लाल ढींगरा ,अशोक कुमार रस्तोगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *