*ऋषिकेश-पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक सहित विभिन्न वार्डों की सड़कों का होगा कायाकल्प*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -बुधवार को महापौर शंभू पासवान ने नगर निगम के छह वार्डो की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्य रूप से वार्ड 17 में स्थित पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक बरसात में जल भराव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया तथा साथ ही गुमानीवाला में शहीद स्मारक से गुमानीवाला वाला जाने वाले मुख्य मार्ग एवं चंद्रेश्वर नगर से शमशान घाट एवं दुर्गा मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग का संबंधित वार्ड के पार्षदों के साथ निरीक्षण कर जल्द ही हॉट मिक्स सड़क के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल को निर्देशित किया गया नगर निगम द्वारा आगामी किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए निर्धारित मानक एवं निर्माण की गुणवत्ता को विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, अवर अभियंता पी डी नौटियाल, संदीप रतूडी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, सत्य प्रकाश, किरण यादव, रूपा देवी ,प्रियंका यादव ,देवदत्त शर्मा, शिवकुमार गौतम ,सतवीर तोमर, चंदू यादव, सुजीत यादव, कृष्ण मंडल आदि मौजूद रहे।