उत्तराखंड

*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के संरक्षण में संचालित रामलीला मैदान में वन विभाग ने लगाया ताला*

देव भूमि जे के न्यूज –
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के वार्ड 07 स्थित नई मंडी पुल रामलीला मैदान में कई वर्षों से क्षेंत्र की जनता के द्वारा पारिवारिक व अन्य समारोह भागवत, शादी, धार्मिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाते हैं। जिसकी अनुमति पूर्व में वन विभाग के द्वारा दी जाती थी। दिनांक 23.03.2023 को तत्कालीन बोर्ड की अनुमति से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक समारोह हेतु 01 दिन का शुल्क 2100 रूपए लिया जाएगा। 02 दिन का 3100 रूपए लिया जाएगा और उससे अधिक 5100 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया था। उक्त स्थान में नगर पालिका परिषद द्वारा 19,51,000 रूपए(उन्नीस लाख इक्यावन हजार रूपए) के निर्माण कार्य हेतु भुगतान किया गया है तथा वर्ष 2023 से अभी तक कुल 22 शादी समारोह की बुकिंग से नगर पालिका को 71,200 रूपए की आय प्राप्त हुई है। विगत कई वर्षों से नगर पालिका उक्त पार्क की साफ-सफाई, रख-रखाव का कार्य सुचारू रूप से करती आई है। आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं कि 14.03.2025 को वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश कार्यालय के द्वारा मुझे एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें पत्र द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से सब्जी की ठेलियां लगवाई जा रही हैं, जो कि विगत कई वर्षों से यहां लगती आ रही हैं तथा खाली मैदान में विभिन्न आयोजन शादी समारोह व धार्मिक आयोजन हेतु नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा अनुमति दी जा रही है, जो कि दंडनीय अपराध है। यदि इसकी पुनरावृत्ति होती है तो भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिसके प्रतिउत्तर में हमारे बोर्ड ने 17.03.2025 को वन क्षेत्राधिकारी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि उक्त स्थान में जो शादियां व धार्मिक आयोजन होते हैं वह कार्य स्थानीय गरीब जनता की समस्याओं को मद्देनजर रखकर किए जाते हैं। जिनके पास होटल, वेडिंग प्वाईंट आदि बुक करवाने हेतु संसाधन उपलब्ध नहीं होते हैं, साथ ही नगर पालिका द्वारा उक्त स्थान का रखरखाव भी किया जा रहा है और अतिक्रमण पर भी रोक लगाई जाती है। उक्त क्षेत्र में कोई खेल मैदान नहीं है, जिस कारण यह मैदान बच्चों के खेलने के काम आता है और कई बार इसमें खेलों के टूर्नामेंट आयोजित किए गए हैं।
कल दिनांक 18.03.2025 को मेरे संज्ञान में आया कि उक्त स्थान पर वन विभाग द्वारा ताला लगा दिया गया है। जो कि बहुत निंदनीय व खेद का विषय है। विगत 07 मार्च को हमारे बोर्ड को शपथ लिए महज 01 माह हुआ है, जबकि विगत कई वर्षों से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला उक्त भूमि का संचालन व रखरखाव कर रहा है और इससे बड़ी बात यह है कि हमारे क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल जी सूबे के वन मंत्री भी हैं। उनके बिना उनके संज्ञान के वन क्षेत्राधिकारी द्वारा उक्त भूमि पर ताला कैसे लगा दिया गया है। यदि माननीय मंत्री जी के संज्ञान में नहीं है तो मैं सम्मानित पत्रकार बंधुओं के माध्यम से अनुरोध करना चाहती हूं कि जनभावनाओं को देखते हुए जनकल्याण हेतु अतिशीघ्र उक्त पार्क का ताला खोलकर पुनः नगर पालिका परिषद के सुर्पुद किया जाए।
यदि माननीय मंत्री जी के संज्ञान में यह कार्य हुआ है तो मैं यह पूछना चाहती हूं कि विगत कई वर्षों से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला उक्त पार्क का संचालन व रख-रखाव करती आई है, तो हमसे महज 01 माह में क्या गलती हो गई जो उक्त भूमि में ताला लगा दिया गया।
सम्मानित पत्रकार बधुंओं को अवगत कराना चाहती हूं कि उक्त भूमि का संचालन व रखरखाव नगर पालिका परिषद ही करे, इसके लिए हम प्रयासरत रहेंगे और जनता की भलाई के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *