ऋषिकेश

*ऋषिकेश -जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने अपनी दो मांगों को लेकर दियासांकेतिक धरना*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,16.03.2024

जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा अपनी दो मांगों को लेकर उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून के मुख्यालय 11, मोहिनी रोड, देहरादून में दिनांक 16.03.2024 को प्रातः 10:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक (02 घंटे) का सांकेतिक धरना दिया गया।

उक्त धरना कार्यक्रम के उपरान्त जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा की उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान का राजकीयकरण करने की मांग की गई तथा केबिनेट में उक्त विषय को शीघ्र कैबिनेट में लाने की मांग की गई। साथ ही बैठक में UUSDA द्वारा कराये जा रहे समस्त पेयजल / सीवरेज निर्माण कार्य को उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान को हस्तान्तरित करने की मांग की गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि शहरी विकास विभाग द्वारा पूर्व में कराये गये ए०डी०बी० के कार्यों की एस०आई०टी० जांच की जाये। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि एस०आई०टी० जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।

बैठक में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि लगातार पेयजल निगम व जल संस्थान के कार्य क्षेत्र में अतिक्रमण किया जा रहा है। शहरी विकास विभाग द्वारा पेयजल / सीवरेज कार्य UUSDA के माध्यम से संचालित कराए जा रहे हैं। उक्त संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों के निरीक्षण / पर्यवेक्षण हेतु सक्षम व आवश्यक तकनीकी अनुभव युक्त अभियन्ता तैनात नहीं हैं, अपितु अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लाए गए अभियन्ता उक्त संस्था में कार्य कर रहे हैं। उक्त संस्था के अन्तर्गत कार्यरत अधिकांश अभियन्ता उनके द्वारा धारित पद के अनुरूप आवश्यक न्यूनतम तकनीकी अर्हता एवं सीवरेज / पेयजल का अनुभव नहीं रखते हैं। परिणामतः उक्त संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता स्तरीय नहीं पायी गयी है, जिस कारण निर्माण कार्यों में लापरवाही व तकनीकी अज्ञानता के कारण जहां शासकीय धन की बर्बादी हो रही है वहीं अनियोजित एवं त्रुटिपूर्ण हानि निर्माण कार्यों के कारण आम जनता को हो रही असुविधा के कारण सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।

बैठक में एकमत से यह तय किया गया कि आज अपराह्न 03:00 बजे से लोक सभा चुनाव-2024 की आचार संहिता लगना सम्भावित है। अतः पूर्व में तय किये गये आन्दोलन के अनरूप वर्तमान में सांकेतिक धरना आचार संहिता समाप्त होने तक के लिये स्थगित कर दिया जाता है तथा आचार संहिता हटते ही आन्दोलन पूर्ववत प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

बैठक में रमेश विंजोला, विजय खाली, श्याम सिंह नेगी, संदीप मल्होत्रा (मीडिया प्रभारी), शिशुपाल रावत, कुलदीप सैनी, निशु शर्मा, ललित पुरोहित, भूपेन्द्र सिंह, भुवनेश्वर सैनी, आनन्द राजपूत, लक्ष्मी नाराण भट्ट, मीरा देवी, मान सिंह, दीपा उप्रेती, नरेन्द्र पाल, राहुल, सुरेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह नेगी, यादराम, नरेन्द्र कुमार, चतर सिंह, राजेन्द्र बिष्ट, रामचन्द्र सेमवाल, मनराम व्यास, जीवानंद भट्ट, संजय नेगी, डालाराम, मेहर सिंह, सुभाष चन्द्र, सम्पूर्ण सिंह गोसाई, रामेश्वर डोभाल, रणजीत सिंह, इन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, शक्ति प्रसाद, शाकम्भरी भण्डारी, मेहरबान सिंह पासवान सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *