उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश की बिटिया नीति अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर बढ़ाया शहर का मान।

देवभूमि के न्यूज ऋषिकेश 17/04/2024-कहते हैं दृढ़ इच्छा संकल्प हो और जागकर सपना देखा जाए तो ऐसी कोई इच्छा नहीं जो पूरी ना हो! जी हां नीति अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता, इष्ट मित्रों, सगे संबंधियों सहित ऋषिकेश शहर का मान बढ़ाया है! परीक्षा पास होने की खुशी में आज शीतल बायो मेडिकल कॉलेज के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां शहर के प्रमुख लोगों ने उन्हें कोटि-कोटि शुभकामनाएं दी आज नीति अग्रवाल का जन्म दिवस भी था इस तरह से यह खुशी आज दुगनी थी और शहर के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उनकी खुशी दुगनी कर दिया ।
यूपीएससी परीक्षा में में परचम लहराने वाली ऋषिकेश की बेटी नीति अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, निर्वतमान मेयर अनिता ममगाई सहित शहर के सैकड़ो लोगों ने सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आज नीति अग्रवाल के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, निर्वतमान मेयर अनीता ममगाई सहित सैकड़ो लोग पहुंचे। कैबिनेट मंत्री और प्रथम मेयर के बाद एक-एक करके सभी लोगों ने नीति अग्रवाल को सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में नीति अग्रवाल ने इस सम्मान को पूरे शहर का सम्मान बताया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता बड़ी मेहनत के बाद मिली है। इस सफलता के लिए वह पूरे शहर वासियों को बधाई देती हैं। नीति अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने कहा कि देश मे 383 रैंक हासिल कर नीति ने शहर उसका नाम देश में रोशन किया है। जो युवा यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें नीति से प्रेरणा और टिप्स लेने की जरूरत है। प्रथम मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि ऋषिकेश की बेटियां लगातार आकाश की ऊंचाइयों को छूने का काम कर रही है। नीति अग्रवाल ने जो यूपीएससी में अपना परचम लहराया है वह तारीफे काबिल है।

कार्यक्रम में निति अग्पूरवाल के पिता संजय अग्रवाल, माता रीतू अग्रवाल ,राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, भाजपा नेता प्रतीक कालिया, जितेंद्र अग्रवाल,राघव भटनागर ,कपिल गुप्ता, ललित मोहन मिश्रा, रवि जैन, अमित जैन,अभिषेक शर्मा, ज्योति सजवान, अश्वनी गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, विनोद कुकरेती, महेश किंगर, संजीव चौहान, डीपीएस रावत, रविंद्र अग्रवाल, रमेश अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, विवेक शर्मा ,राकेश अग्रवाल ,कमल शर्मा, वीणा विनय उनियाल, कनिका जैन, प्राची गुप्ता, सीमा अग्रवाल, धीरज मखीजा सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *