*ऋषिकेश-पुलिस टीम द्वारा जहरखुरानी करने वाले 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- 11/07/2024,
*कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा मु0अ0स0 377/2024 धारा 123 बीएनएस बनाम जमुना देवी आदि में जहरखुरानी करने वाले 04 सदस्यो को गिरफ्तार किया गया।*
*घटना विवरण-
दि0 10.07.24 को शिकायतकर्ता धर्मराज मल्ल पुत्र मनग मल्ल नि- वार्ड न0 01 ग्राम – तुमचा जिला हुमला नेपाल द्वारा थाना हाजा पर तहरीर देकर अवगत कराया कि मैं दि0 08.07.24 को पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बाहर अपने घर नेपाल जाने के लिये बैठा था इसी दौरान मेरे पास नेपाली मूल के चार लोग आये (01महिला व 03 पुरूष) आये और उन्होने मेरे से कहा कि हम लोग भी नेपाल के रहने वाले है हम भी नेपाल ही जा रहे है उन्होने मेरे को अपना नाम जमुना देवी ,सदानन्द , पूरण सिंह , गगन बहादुर शाही उन्होने मेरे को अपने विश्वास लिया ओर अपने साथ इन्द्रानगर के पास एक ढाबे में ले गये और खाना खाने के दौरान इन लोगो ने कुछ नशीला पदार्थ मिलाया ,जिस कारण में कुछ ही देर बाद बेहोश हो गया था । मेरे को कुछ देर बाद होश आया तो मेरी जेब से रूपये गायब मिले तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी दि0 10.07.24 को गठित पुलिस टीम द्वारा पुराना रेलवे स्टेशन के पास से 04 अभियुक्त गणो को गिरफ्तार किया गया लिया गया ।
*पूछताछ विवरण-
अभियुक्तगणो से घटना के संबंध मे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम अपनी रोजी रोटी कमाने के लिये अपने नेपाली लोगो से प्यार – प्यार से बात करके उनको अपने साथ ले जाकर खाने या दारु मे नशीली दवाओ का सेवन कराके उनके पास जो समान रुपया होता है हम उनसे सब ले लेते है , हमको पता रहता है कि जो हमारा नेपाली पहाड़ से आ रहा है और अपने नेपाल वापस जा रहा होता है उनके पास अच्छा पैसा होता है जिसको हम अपनी बातो मे फँसाकर उनको होटल ढाबा मे ले जाकर खाने या दारु मे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास रखा रुपया ले लेते है और आपस मे बाँट लेते है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.जमुना देवी पत्नी नरेश राणा निवासी काली की ढाल ऋषिकेश मूल निवासी नगरपालिका कोलपुरी थाना कोलपुरी जिला बाँके नेपाल उम्र 33 वर्ष।
*2. सदानंद धमाला पुत्र नरदेव धमाला निवासी वार्ड न0 18, प्रेमनगर बाजार डोईवाला मूल निवासी नगरपालिका कोलपुरी थाना कोलपुरी जिला बाँके नेपाल उम्र 38 वर्ष*
*3. पूरण सिह पुत्र राम सिह निवासी मिस्सरवाला डोईवाला मुल निवासी ग्राम बाजरा थाना जुड्डी जिला बाजरा नेपाल उम्र 40 वर्ष।
*4- गगन बहादुर शाह पुत्र हंस बहादुर शाही निवासी ग्राम पचाल झरना थाना पचाल झरना जिला कालीकोट नेपाल उम्र 33 वर्ष।
*बरामद सामान का विवरण-
*1-वादी के जेब से निकाले गये 5700/-रु0 नगद बरामद-
*पुलिस टीम-
*1- म0उ0नि0 आरती कलूडा, कोतवाली ऋषिकेश*
*2- कानि 787 दिनेश महर,कोतवाली ऋषिकेश*
*3- कानि0 606 कुलदीप सिह कोतवाली ऋषिकेश*
*4- कानि0 768 दिनेश कांमली, कोतवाली ऋषिकेश*
*5- कानि0 1703 अमित राणा, कोतवाली ऋषिकेश*