*श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में रोपे गए औषधीय और फलदार पौधे*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,15/07/2024-
आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के दिशा निर्देशन में विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स और शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए पीएम मोदी जी के मन की बात के 111वें एपिसोड में दिए सन्देश “एक पेड़ मां के नाम” अभियान शुरू किया. इस औषधीय और फलदार वृक्ष रोपे गए जिनमे अर्जुन,अमलतास,जामुन, अमरूद, आंवल, नीम आदि का पौधा रोपण किया गया,इस दौरान प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं. क्योंकि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है, जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता.,
, सीनियर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जो खास अभियान शुरू किया, इस अभियान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए,साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए . ताकि ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके,इस अभियान मे विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपने घर के आसपास भी पेड़ पौधे लगाने की शपथ ली,, इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, सीनियर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, एनसीसी अधिकारी विकास नेगी,डा • सुनील दत्त थपलियाल,रेडक्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल ,जयकृत सिंह रावत, नवीन मैंदोला , जितेंद्र बिष्ट,नीलम जोशी, शालिनी कपूर,संजीव कुमार, प्रवीन रावत, पूजा, अजय कुमार,सुनील थपलियाल,रेखा रानी, आदि उपस्थित थे