हनुमन्तपुरम गंगानगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को सौंपा ज्ञापन।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश ,28/08/2024- आज दिनांक 28.8.2024 बुधवार को बृजपाल राणा पूर्व पार्षद गंगानगर के नेतृत्व में गंगानगर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ मिलकर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश से मुलाकात कर ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई की माह अगस्त 2023 में हनुमन्तपुरम गंगानगर क्षेत्र में बरसात के दौरान भारी मात्रा में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसमें काफी नुकसान हो गया था जैसे घरेलू सामान खाद्य सामग्री स्कूटी कार आदि भारी नुकसान हो गया था कई बार धरना प्रदर्शन शासन से पत्राचार करने के पश्चात नगर निगम में इस वर्ष कुछ अस्थाई समाधान जैसे नालों नालिया की सफाई सड़कों पर रोकथाम के लिए छोटी-मोटी दीवार आदि बनाने से वह बारिश के कम होने चाहिए पानी सड़कों पर तो भरा लेकिन घरों का बचाव हो गया पानी सड़कों से नाले नाली के द्वारा निकासी हो गई इसके लिए नगर आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद भी किया साथ ही नगर आयुक्त नगर निगम से की लंबे समय से चली रही स्थाई समाधान की मांग करते हुए पूर्व में शासन से चले रहे पत्रा पत्राचार की पत्रावलीभी ज्ञापन के साथ नगर आयुक्त को सौंपी साथ ही पुन: मांग की कि हनुमन्तपुरम गंगानगर क्षेत्र को जल भराव बचाने के लिए हमारे द्वारा पूर्व में दिए गए सुझाव या किसी विशेषज्ञ एजेंसी से संपूर्ण गंगानगर क्षेत्र का सर्व करवाकर शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को भिजवाकर स्वीकृत प्राप्त कर कार्य करवाए या स्वयं नगर निगम अपने किसी मत से उपरोक्त समस्या का स्थाई समाधान करवाने का कष्ट करें ताकि भविष्य में गंगानगर क्षेत्र को जल भराव की समस्या से बचाया जा सके और क्षेत्रवासी बरसात में भी सामान्य जीवन जी सके ज्ञापन देने वालों में बृजपाल राणा पूर्व पार्षद गंगानगर प्यारेलाल जुगराण आशीष कुमार पूर्व उपाध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी मनोज काला मानवेंद्र सिंह भंडारी पंकज अरोड़ा राधेलाल गौड सौरभ कालडा दर्शन सिंह रावत भागवत पांडे शैलेंद्र भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।