उत्तराखंडऋषिकेशख़ास ख़बर

*रुद्राक्ष त्रिपाठी और आयुष्मान कंडारी बने बेस्ट फाइटर*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

आज दिनांक 29/08/2024 शेमलिटिलस्टार्स स्कूल ऋषिकेश में कराते प्रतियोगिता ( WMSKF ALLINDIA KARATE CHAMPIONSHIP -2024 ) में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
उक्त प्रतियोगिता 23,24 व 25 अगस्त 2024 को चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता में पंजाब ,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,गोवा, छत्तीसगढ़, आसाम ,पश्चिम बंगाल,तिलंगाना देश के 20 राज्यों के 800 से ज्यादा प्रतिभागियों टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे उत्तराखंड की टीमों 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जिसमें हमारे ऋषिकेश शहर के शेमलिटिलस्टार्स स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा 24,25 को विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग कर मैडल प्राप्त किये व उपविजेता की ट्रॉफी प्राप्त की I
विद्यालय द्वारा आयुषमान कंडारी स्वर्ण,आर्नव रावत रजत, रुद्राक्ष त्रिपाठी को स्वर्ण ,आदित्य शर्मा रजत और कांस्य मैडल व प्रमाणपत्र एवं कराते कोच चंद्र मोहन तिवारी को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु मल्होत्रा और स्कूल प्रबंधक खुशबू पवार ने छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि की बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह आप सभी बच्चे आगे बढ़ते हुए अपने गंतव्य को पहुंचे तथा भविष्य में इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करे। *साथ ही रुद्राक्ष त्रिपाठी और आयुष्मान कंडारी को बेस्ट फाइटर ट्रॉफी ही दी गई*
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु मल्होत्रा,आशा असीमा कशिश, कोच चद्र मोहन तिवारी ,अनुराज पाल आदि उपस्थित रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *