उत्तराखंडऋषिकेशहरिद्वार

*चंडीघाट पुल पर पलटी बोलेरो -गाडी़ में आठ लोग थे सवार*

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश -हरिद्वार चंडीघाट पुल पर पलटी बोलेरो ,प्राप्त सूचना के अनुसार नजीबाबाद से बोलेरो संख्याUK07BP7312 नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही थी अचानक बैराज पुल के बैरेकेटिग को तोड़ते हुए पलट गई। प्राप्त सूचना के अनुसार बोलोरो गाड़ी में 8 से 10 लोग सवार थे सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *