उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-बखेटिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सप्ताह का आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश-

बखेटिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल 87-अवधूत आश्रम मार्ग, ऋषिकेश में विभिन्न प्रकार के मेडिकल जांच जिसमें प्रमुख रूप से बी.पी., इलेक्ट्रिक्ज़, शुगर और हड्डी का स्कैन मुफ़्त जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य शिविर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर सुबह 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक प्रतिदिन आयोजित की जा रही है।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर महावीर सिंह बखेटिया ने बताया कि अस्पताल में राड एवं प्लेट ऑपरेशन कर निकलने की सुविधा के साथ ही बिना आपरेशन घुटनें के दर्द पीआरपी इंजेक्शन के द्वारा इलाज आधुनिक पद्धति के द्वारा किया जाता है। आधुनिक विधि (बिना प्रक्रिया शुल्क के अंतिम विधि) सिरदर्द के दर्द से राहत के साथ ही हम मरीजों को मुफ़्त दवाइयाँ भी दें रहें हैं।बिना ऑपरेशन के आधुनिक विधि ट्रांसफोरामिनल नर्व रूट इंजेक्शन तकनीक से साइटिका एवं कमर दर्द से दर्द निवारण की सुविधा उपलब्ध है।
अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 विकास वर्मा एम.बी.बी.एस., एम.एस.,जनरल सर्जन डॉ0 एच0 के0 एमबीबीएस, एम.एस,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा जैन एम.बी.बी.एस., डी.सी.एच.।
जन0 फिजीशियन डॉ0 तरूणा चौधरी एम.बी.बी.एस.
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 अक्षिता बी.डी.एस., एम.डी.एस।पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर सिंह बखेटिया बीएएमएस,
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता कौशिक एम.बी.बी.एस, एम.डी. (त्वचा एवं वीडी)वृद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अनुभवी डाक्टरों द्वारा सेवा दी जा रही है।

इसके अलावा अन्य विशिष्ट सुविधाओं में दांतों की मुफ्त सफाई, 50% छूट जांच पर।फुल बॉडी चेक-अप (25 टेस्ट) फुल बॉडी चेक-अप (65 टेस्ट)
निःशुल्क फिजियो-थेरेपी की सुविधा उपलब्ध है।

रजिस्ट्रेशन हेतु आप निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं संपर्क करें – फ़ोन नं0: 0135-3135966
मो0 नं0 : 8267896450, 7060386887, 9837386887, 8445194567

बखेटिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. विकास वर्मा के द्वारा इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।
आप पूरे सप्ताह इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *