ऋषिकेश-वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने धूमधाम मनाया 27 वां स्थापना दिवस समारोह।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,28/08/2024-
नगर के वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्य गणों ने जय श्री फार्म देहरादुन रोड पर संगठन का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री माननीय डा प्रेम चंद अग्रवाल,संस्कृत शिक्षा के (से नि) निदेशक
शिव प्रसाद खाली, एम्स की विभागाध्यक्ष मिनाक्षी धर ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया। विशिष्ठ अतिथि हेल्पेज इंडिया के प्रांतीय निदेशक चैतन्य उपाध्याय, एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट, डा संतोष कुमार , उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष एवम समारोह का संचालन एस पी अग्रवाल महासचिव ने किया। समारोह में संगठन के संस्थापक सदस्यों स्व पी एस रायजादा, स्व एस सी जैन स्व सी एस शर्मा, एवम स्व कमल नारायण मिश्रा के परिवारों में क्रमश श्रीमति साधना, शैलेन्द्र जैन, डा अजय शर्मा, एवम ललित मोहन मिश्रा को सम्मानित किया गया। इन्टर कॉलेज परीक्षा में मेरिट प्राप्त डीएसबी के कुशाग्र सेन, आर पी एस की अनाहिता दुबे, सरस्वती विद्या मंदिर के हरीश चांद बिजलवान एवम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा में सफल नीति अग्रवाल को भी सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। एम्स अस्पताल के डा मधुर उनियाल को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सांस्कृत कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में वरिष्ठ जनों को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया और कहा कि परिवार और समाज दोनों में वरिष्ठों का सम्मान होना चाहिए। एम्स की डा मिनाक्षी धर,एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डा बरूण और डा संतोष ने वरिष्ठ नागरिकों को अच्छी जीवन शैली के लिए उपयोगी जानकारी भी दी।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एस पी अग्रवाल, डा एम सी त्रिवेदी, अशोक रस्तोगी, प्रदीप कुमार जैन, नरेन्द्र दीक्षित, मदन वालिया, वरिष्ठ समाज सेवी कमल सिंह राणा, सत्य प्रकाश गुप्ता,, नरेंद्र चौहान, सतेन्द्र शर्मा ,दिनेश मुद्गल, आलोक शर्मा, अशोक शर्मा,अरविन्द जैन, नरेश गर्ग, चन्दन सिंह पंवार, चन्द्र पाल सिंह, रामकुमार गुप्ता, ब्रह्माकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की देखें वीडियो –