ऋषिकेशधर्म-कर्म

*आद्य जगद्गुरु श्री स्वामी रामानन्दाचार्य की 724 वीं जयन्ती महोत्सव 2 फरवरी को भव्यरुप से मनाया जाएगा*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 28/01/2024-

विरक्त वैष्णव मण्डल समिति, ऋषिकेश (रजि०)श्री स्वामी रामानन्द सन्त आश्रम मायाकुण्ड द्वारा आद्य जगद्गुरु श्री स्वामी रामानन्दाचार्य जयन्ती महोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी सं० 2080 दिनांक 02-02-2024 को सभी वर्गों के हिन्दूधर्मोद्धारक, सामाजिक कान्तिकारी, मानव आदर्श के प्रतिष्ठापक, वैष्णव शिरोमणि एवं सभी वर्गों के लिए भक्ति मार्ग को सुलभ बनाने वाले जगद्गुरू श्री स्वामी रामानन्दचार्य जी महाराज की 724 वीं जयन्ती विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश द्वारा बड़े धूम-धाम के साथ मनायी जा रही है। इस संदर्भ में श्री नारायण आश्रम शीशम झाड़ी के परिसर में देशी गौरक्षाशाला के संस्थापक अध्यक्ष श्री स्वामी महामण्डलेश्वर श्री ईश्वर दास जी महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गयी जिसमें शहर के सभी व्यापारी वर्ग, सभी राजनीतिक दलों के मुख्य कार्यकर्ताओं एवं संत महात्माओं ने भाग लिया। इस बैठक में डॉ० स्वामी नारायण दास ने कहा कि दिनांक 02-02-2024 को सर्व सद्‌भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से श्री जगदगुरू स्वामी रामानन्दचार्य जी महाराज के जयन्ती महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निम्न भागों से होते हुए पुरे शहर में निकाली जायेगी तथा 500 वर्षों के बाद भगवान् श्री रामलला के अपने पूर्व स्थल पर आना तथा उनकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 02-02-2024 को होने से इस बार शोभा यात्रा में लोगों का बहुत उत्साह भी होगा और अधिक से अधिक संख्या में लोग इस शोभा यात्रा में भाग लेंगे । यह शोभायात्रा प्रातः 9 बजे श्री रामानन्द आश्रम मायाकुड से निकलकर मनोकामना सिद्ध हनुमान मन्दिर निर्मल आश्रम, सुभाष चौक, मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार मार्ग, तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, अम्बेडकर चौक, रेलवे रोड से वापस हरिद्वार रोज लक्ष्मण झूला रोड एवं क्षेत्र रोड मरत मन्दिर से होते हुए सुभाष चौक से यापस श्री रामानन्द संत आश्रम मायाकुड पहुँचेगी। 12 बजे से 1 बजे तक प्रवचन एवं संतों व भक्तों का भण्डारा होगा।

महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज ने कहा कि इस वर्ष अयोध्या में रामलला भव्य रूप से विराजमान हुए हैं और इस वर्ष पूरे विश्व में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में स्वामी रामानंदाचार्य जयंती पूरे उत्साह के साथ निकाली जाएगी इस वर्ष दुगने उत्साह के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा निकालकर रामानंद जयंती और अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव दिव्यता और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर वृंदावन दास जी महाराज, महंत सुखवीर जी महाराज, नि.मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाई, सूरज दास,राम चौबे, स्वामी लालबिहारी दास जी, कोतवाल मौनी बाबा, अमित सक्सेना विजय पाल शर्मा लखूसाह, अनुज जैन, नवीन अग्रवाल, मनमोहन सचदेवा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *